(सोनभद्र)वेडिंग व्यवसायिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

  • 29-Oct-23 12:00 AM

सोनभद्र 29 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर स्थित में स्थापित अरिहंत होटल में सोनभद्र वेडिंग व्यवसायिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को साफा पहनाकर व साल भेंटकर उनका स्वागत किया गया। सांसद पकौड़ी लाल कोल, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, उप्र टेंट व्यापारी एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अशोक चावला ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और नई जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने की सीख दी। नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा कि वह वेडिंग एसोसिएशन के कल्याण के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अशोक चावला ने व्यापारी हित की मांग उठाई। उन्होंने उप्र सरकार से बैंकट हाल एवं फार्म हॉउस को सराय एक्ट से मुक्त रखने की मांग किया। कहा की टेंट का सामान ढोने वाले वाहनों को नो एंट्री से मुक्त किया जाए, साउंड प्रूफ जनरेटर पर रोक नहीं लगाई जाए। इसके साथ ही उद्योग का दर्जा दिया जाना चाहिए। सरकारी विभाग के कार्य करने पर भुगतान प्राप्ति के बाद टैक्स जमा करने में छूट मिलना चाहिए। नए विकसित क्षेत्रों में रियायती दरों पर भूखंड दिया जाए। कार्यक्रम के अंत में समस्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिशु त्रिपाठी ने किया, जबकि अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय शेखर ने किया। नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि मैरेज व्यवसाईयों के संचालन में जो भी समस्याएं आ रही हैं, अधिकारियों की सहायता से उन्हें दूर कराया जाएगा। इन समस्याओं के निराकरण के लिए मैं वेडिंग संचालकों केे साथ हूं। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अभिलेश वर्मा, मुकेश त्यागी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल जैन, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग, अपना दल जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, सोनभद्र सर्राफा एसोसिएशन जिलाध्यक्ष मिठाई लाल सोनी, समाजसेवी विजय शंकर चतुर्वेदी, मुन्ना सिंह पकरी, जेपी गुप्ता, आशिफ वारशी, अतुल पाठक, अखिलेश कश्यप, विनय कुमार, रविंद्र गुप्ता, अशोक कुमार, सुभाष, राजेश केशरी, गिरीश ओझा आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment