(सोनभद्र)सड़क विभाग की तानाशाही जारी, डीएम के अनुमोदन के बाद भी नही बना क्रासिंग
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मधुपुर(सोनभद्र) 1 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के मधुपुर बाजार में वाराणसी शक्तिनगर राजकीय राज्य मार्ग पर नव निर्मित सब्जी मंडी के पास डिवाइडर पर क्रासिंग न होने से आने वाले किसानों व व्यापारियों को प्रतिदिन मुशकिलों का सामना करना पड़ता है। लगभग 2 किलोमीटर दूर स्तिथ क्रासिंग से उल्टी दिशा में प्रतिदिन सैकड़ो टेम्पो व ट्रैक्टर सब्जी लेकर मंडी में प्रवेश करते हैं जिससे हमेशा किसी बड़े दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जबकि मोटरसाइकिल व साइकिल सवार अवैध रूप से क्रोसिंग को काटकर ऊपर से आते जाए हैं जिससे पूर्व में कई बार दुर्घटना घटित हो चुकी है।उक्त समस्याओं से क्षेत्र के विधायक को सूचित किया गया तो उन्होंने मंडी समिति के सदस्यो के आवेदन को स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी महोदय से अनुमोदन भी कराया तथा तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय राजकीय राज्यमार्ग विभाग को तत्काल प्रभाव से ब्रेकर युक्त क्रासिंग निर्माण करने के लिये आदेशित किया गया। बावजूद इसके आज लगभग 6 माह के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...