(सोनभद्र)सम्पूर्णता अभियान का किया गया भव्य तरीके से समापन
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
? सम्पूर्णता अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया गया सम्मानितसोनभद्र 8 अक्टूबर (आरएनएस )। सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, विधायक घोरावल डा0 अनिल कुमार मौर्य, सासंद प्रतिनिधि सुनील गौड़ जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने दीप प्रज्जवलन व मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया।उन्होने कहा कि सम्पूर्णता अभियान में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य किये गये है जिसके कारण से ब्लॉक हेतु निर्धारित छ: सूचाकों में से पॉच सूचंाक चतरा ब्लॉक संतृप्त हुआ है इसके लिए मैं सभी बधाई देती हॅू, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि जनपद सोनभद्र आकांक्षी जनपदों के श्रेणी में आता है जिसमें सम्पूर्णता अभियान के तहत 04 जुलाई से 30 सितम्बर तक विशेष अभियान चतरा ब्लॉक में चलाया गया और 05 सूचक पर ब्लॉक संतृप्त हुआ इसी तरह से अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बेहतर तरीके से कार्य किया गया तो जनपद पूरी तरह से सारें सूचांकों पर संतृप्त होगा और विकास के पथ के ओर अग्रसर होगा। श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीति आयोग द्वारा जो 06 सूचक निर्धारित किये गये है उसमें से जनपद स्तर पे 04 सूचक संतृप्त हुए है और ब्लॉक स्तर पर 05 सूचक संतृप्त हुए है।उन्होनें कहा कि भारत सरकार द्वारा जो 6 महत्वपूर्ण सूचक निर्धारित किये गये उनकी पूर्ति हो जाने से समाज के ऐसे व्यक्ति का विकास होगा जो विकास के क्षेत्र में अब तक पीछे है सभी अधिकारीगण ने इस सम्पूर्णता अभियान जो 04 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाया गया जिसमें सराहनीय कार्य किये उसके लिए उन्हें बधाई देता हॅू। उस दौरान उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरूआत की गयी जिसका नाम है जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतोंध्ग्राम सभाओं मे निवास करने वाले अति निर्धन 25 परिवारो को भोजन, वस्त्र, मकान, चिकित्सा, अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु चिन्हित करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।इसके पश्चात जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण ने सम्पूर्णता अभियान मेें सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनमें कृषि विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा विभाग, एन0आर0एल0एम0 एंव स्वास्थ्य विभाग, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी विनित सिंह, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 सरिता सिंह। इसके पश्चात जनप्रतिनिधिगण ने सम्पूर्णता अभियान से सम्बन्धित लगाया प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...