(सोनभद्र)सरकारी राशन दुकान विक्रेता का चुनाव टला,18 जुलाई को होगा चयन

  • 02-Jul-25 12:00 AM

बीजपुर/सोनभद्र 2 जुलाई (आरएनएस ) म्योरपुर ब्लाक के नेमना गाँव स्थित दक्षणी टोला क्षेत्र में संचालित सार्वजनिक बितरण प्रणाली की दुकान अनियमितता के आरोप में लगभग एक साल से निलंबित चल रही है।उपभोक्ताओं के सुविधा को देखते हुए आपूर्ति विभाग ने दुकान को संचालित करने के लिए डोडहर ग्राम पंचायत के सार्वजनिक बितरण प्रणाली की दुकान से सम्बद्ध कर खाद्यान्न बितरण कराया जा रहा है।उधर नेमना के उक्त दुकान से सम्बंधित कार्ड धारकों की माँग पर उप जिलाधिकारी दुद्धि एंव खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर के आदेशानुसार 01 जुलाई को दक्षणी क्षेत्र की उचित दर दुकान का चुनाव प्रक्रिया के तहत चयन होना था लेकिन कोरम के अभाव में उक्त निलंबित दुकान के बदले नई दुकान का चयन नही किया जा सका।ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि 01 जुलाई को दुकान के चुनाव सम्बंधित मौके पर सभी अधिकारी पहुँचे थे लेकिन कोरम के अभाव में चुनाव सम्पन्न नही कराया गया। अब नेमना मे नई दुकान के लिए 18 जुलाई की तिथि पुन: निर्धारित की गयी है।उन्हों ने बताया कि दुकान पिछड़ा वर्ग कोटे में आरक्षित है।शासनादेश के अनुसार सर्वप्रथम वरीयता महिला स्वयं सदस्यता समूह को दिया जाएगा उसमें भी उसी समूह को प्राथमिकता दी जाएगी जो शासनादेश के सभी आवश्यक बिंदुओं और नियमों की औपचारिकता पूरी करेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment