(सोनभद्र)स्वीकृति पत्र का वितरण 8 अप्रैल को
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 4 अप्रैल (आरएनएस )। सहायक निदेशक मत्स्य सोनभद्र ने अवगत कराया है कि मत्स्य पालक कल्याण कोष योजनान्तर्गत माता सुकेता महिला मत्स्य पालक सशक्तिकरण परियोजना के केज स्थापना हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य महिला श्रेणी में 306, बी0पी0एल0 महिला श्रेणी में 09. विधवा महिला श्रेणी में 05 जनपद में कुल 320 चयनित (प्रतीक्षारत-75) महिलाओ को स्वीकृति पत्र का वितरण मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी के कर कमलो से 08 अप्रैल ,2025 को विकास खण्ड चोपन के सभागार में समय 1.00 बजे अपरान्ह में किया जायेगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित लाभार्थियो से अनुरोध किया है कि समय से अपने-अपने आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर अपना अपना स्वीकृति पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...