(सोनभद्र) धान खरीद कार्यशाला का आयोजन

  • 30-Oct-23 12:00 AM

सोनभद्र 30 अक्टूबर (आरएनएस ) अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/जिला खरीद अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने आहुत कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में खोले गये 94 (खाद्य विभाग के 32, पी0सी0एफ0 के 27, पी0सी0यू0 के 20, यू0पी0एस0एस0 के 14 एवं भारतीय खाद्य निगम के 01) क्रय केन्द्रों के केन्द्र प्रभारियों को धान क्रय से सम्बन्धित आवश्यक व जरूरी कार्यों को पूरा कर लिया जाये।उन्होंने कहा कि जिस भी क्रय केन्द्र पर धान खरीद से संबंधित उपकरण एवं अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण नहीं है, तो तत्काल मण्डी समिति से सम्पर्क कर समस्त व्यवस्थाएं समयान्तर्गत पूर्ण कर लिये जाये, धान क्रय केन्द्रों पर जिनते भी इलेक्ट्रानिक कॉटें लगाये गये हैं उसका सत्यापन करा लिये जाये, धान क्रय केन्द्रों पर सभी प्रकार के रजिस्टर एवं अन्य अभिलेख अवश्य रखा जाये और केन्द्र पर इस वर्ष टोकन रजिस्टर बनाकर किसानों का धान क्रय हेतु टोकन अंकित किया जाये। उन्होंने जनपद के क्रय एजेन्सियों को धान क्रय में प्रयुक्त किये जाने वाले बोरे के लिए मांगपत्र पे्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, इस दौरान धान क्रय हेतु उपलब्ध कराये गये ई-पॉप मशीन का प्रशिक्षण सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को दिया गया एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर भी केन्द्र प्रभारियों को अवगत कराया गया।बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता सोनभद्र, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबन्धक, पी0सी0यू0/यू0पी0एस0एस0/ पी0सी0एफ0/भा0खा0नि0 सोनभद्र एवं जनपद के समस्त धान क्रय केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment