(सोनभद्र) भाजपा का जनसंपर्क अभियान एक-एक कार्यकर्ता जनता के द्वार

  • 18-Jan-25 12:00 AM

सोनभद्र, 18 जनवरी (आरएनएस )। भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाया जा रहा है संविधान गौरव अभियान में शनिवार को संत कीनाराम महाविद्यालय में छात्रों के साथ भारत रत्न बाबा साहब डॉ0भीमराव अंबेडकर जी और भारतीय संविधान के बारे में संवाद किया गया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनभद्र व भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कार्यक्रम संयोजक कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया,तत्कालीन समय में दबे कुचले समाज के मसीहा बनकर उनके उत्तरोत्तर विकास को बढ़ाया और देश में समता मूलक समाज की स्थापना के लिए कार्य किया देश के प्रत्येक नागरिक के लिए शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के लिए लगातार प्रयास किया आज उनके विचारों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ लगातार बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं समाज में सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ काम हो रहा है अभी पिछले लोकसभा के चुनाव में विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार संविधान खतरे में है बता कर लोगों दिग्भ्रमित किया जबकि उनके द्वारा लगातार संविधान में संसोधन करते हुए बाबा साहब को लगातार अपमानित करने का कार्य किया गया लोकसभा के चुनाव में जब बाबा साहब चुनाव लड़ रहे थे उनको हराने का भी प्रयास किया गया।श्री गुप्ता ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बाबा साहब के देश के लिए दिये गए योगदान पर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए उनसे जुड़ी पाँच स्थानों को पंच तीर्थ के रुप मे विकसित किया गया है। इसमें मध्यप्रदेश का महू जहाँ बाबा साहेब के जन्म हुआ ,उनके जन्म स्थली के रूप में विकसित की जा रही है। दूसरी दीक्षा भूमि नागपुर, तीसरी मुम्बई का इंदुमिल, चौथा लंदन का वह घर जहाँ बाबा साहेब रह कर वकालत की शिक्षा ली उसे भारत सरकार खरीद कर विकसित कर रही है और पांचवाँ दिल्ली के हलीपुर में वो घर जहाँ बाबा साहेब ने अंतिम सांस ली, उस स्थान को भारत सरकार संविधान निर्माता के स्मृति के रूप में विकसित कर रही है। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है।कार्यक्रम में प्राचार्य गोपाल सिंह कार्यक्रम सह संयोजक युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रजनीश रघुवंशी, जिला मंत्री उत्कर्ष पांडेय, शिवम राजपूत विनीत त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment