(सोनभद्र) वैष्णो मंदिर पर श्री शत् चंडी महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
डाला(सोनभद्र) 3 अक्टूबर (आरएरनएस)। वैष्णो मंदिर पर श्री शत् चंडी महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्यारह सौ महिलाएं पीली वस्त्र को धारण करके सोन नद से जल लेकर वैष्णो मंदिर पहूंची। कलश यात्रा के दौरान दस लाख से अधिक लागत की आधा दर्जन महिलाओं की सोने चैन कट जाने से कलश यात्रा के दौरान महिलाओं में हडकंप मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार वैष्णो मंदिर के दो दसक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्री शत् चण्डी महायज्ञ कराया जा रहा है जिसको लेकर मंदिर कमेटी बकायादा जिला प्रशासन को सूचित करके उचित प्रबंध कराए जाने का निवेदन किया था लेकिन प्रशासन की खानापूर्ति के चलते कलश यात्रा के दौरान आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के भारी भरकम सोने की चैन कट गई जिसकी अनुमानित लागत दस लाख से अधिक बताई जा रही है। कलश यात्रा के दौरान सोने की चैन चोरी होने की सूचना से हडकंप मच गया।समय रहते प्रशासन ने कलश यात्रा को लेकर प्लानिंग कीया होता तो आज महिलाओं का गला सुना न होता। स्थानीय भक्तों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई की चैन चोर की तलाश करे और मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराए जिससे पूरे नवरात्रि मे अन्य दर्शनार्थियों के साथ घटना न घट सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...