(सोनभद्र)5 दिन से गायब युवक का तुर्रा पहाड़ी में मिला शव

  • 13-Oct-23 12:00 AM

? उत्तराखंड टावर कंपनी में काम करता था युवक? एक 1 महीने पूर्व छुट्टी पर आया था गांवसोनभद्र 13 अक्टूबर (आरएनएस)। जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवारी-जुगैल मार्ग पर स्थित तुर्रा पहाड़ी पर बीते गुरुवार की देर शाम 38 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। लोगो द्वारा जुगैल पुलिस को तत्काल सूचना दी गई कि तुर्रा पहाड़ी पर झाडिय़ों में किसी युवक का शव पड़ा है और बदबू दे रहा है जिसकी सूचना मिलते ही जुगैल थाना प्रभारी राम दरश मौके पर मय फोस के साथ पहुच गये।शव की शिनाख्त प्रेम मोहन पुत्र राम सनेही खरवार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम जुगैल अमवाखोह टोला के रूप में हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुचे मृतक के ससुर व पिता व प्रधान प्रतनिधि के साथ-साथ अन्य लोगो ने बताया की मृतक को रविवार को घर पर कोई बुलाने आया था उसे कोई पहचान नहीं पाया, तभी से प्रेम मोहन घर नहीं गया। दो दिन से हम लोग भी नात रिस्तेदार व अन्य करीबियों से पता कर रहे थे लेकिन कहीं कोई खोज खबर नहीं मिली, बीते गुरुवार की शाम सूचना मिली की तुर्रा पहाड़ी पर उसका शव मिला है। वहीं मौके पर क्षेत्राधिकारी डॉ0 चारु द्विवेदी सहित थाना प्रभारी व अन्य लोगो से जानकारी ली।थाना प्रभारी ने बताया की शव को कब्जे मे ले लिया गया है, फ़ौरेंसिक टीम आ रही है, जांच के उपरांत ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा दिया गया है। वही इस घटना से गांव में मातम छा गया है और चर्चाओं की बाजार भी गर्म है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment