(सोनाहातु)नव कुंज महायज्ञ का किया गया उदघाटन

  • 23-Mar-25 12:00 AM

सोनाहातु 23 मार्च (आरएनएस)। प्रखंड क्षेत्र के तेतला राधेग्राम कमेटी द्वारा आयोजित श्री श्री नवकुंज महायज्ञ का उद्घाटन शनिवार को पंचायत समिति सदस्य जयंती देवी एवं क?ई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मंदिर प्रांगण में नौ कुंज को अलग-अलग नाम दिया गया है।जिसमे पहला राधा कुंज,ललिता कुंज, विशाखा कुंज, रंगों देवी कुंज,सुमित्रा कुंज, इंदुलेखा कुंज, चंपकलता कुंज,तुंगबिधा कुंज,सुदेवी कुंज शामिल हैं।9वीं वर्षीय नव कुंज नाम महायज्ञ का उद्घाटन के बाद शुभारंभ किया गया।उद्घाटन में मुख्य रूप से राधे ग्राम के समिति उपस्थित थे।वहीं राधे ग्राम समिति ने कहा कि सोनाहातु प्रखंड सहित आस पास के गांवों के सामुहिक प्रयास से इतना बड़ा आयोजन किया गया है, इस तरह का आयोजन से लोगों में आध्यात्मिक चेतना जागृत होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन होने से आपसी एकता और सात्विकता बढ़ता है।मालूम हो कि 9 वर्षों से पांच परगना में एकमात्र तेंतला गांव में ही नव कुंज नाम महायज्ञ का आयोजन होता आ रहा है।नव कुंज में 56 संकीर्तन दल भाग लिया है,जो विभिन्न नौ मंदिरों में लगातार नौ दिन रात अखंड हरी नाम संकीर्तन चलते रहेगा।नौ दिवसीय नव कुंज का 30 मार्च को समापन होगा।नव कुंज महायज्ञ में झारखंड , बंगाल,उड़ीसा क्षेत्र से प्रतिवर्ष लगभग लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और हरी नाम श्रवण करते हैं। मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक महादेव महतो, जमीन दाता मनो सिंह मुंडा,भूपेन भगत, भजोहरी महतो, विदेशी महतो, पूर्व शिक्षक परेशराम महतो,रामदास राय, शुभम सिंह मानकी, मनोज मुंडा, राहुल कुमार, जगदीश महतो,लालजी महतो,चक्रधर महंत, जितेन्द्र नाथ महतो, राहुल कोइरी,भोलानाथ महतो, रंजीत महतो, पंकज महतो,अशोक साहू,सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment