(सोहावल-अयोध्या) सोहावल तहसील में आई 135 शिकायतें, पांच का मौके पर निस्तारण

  • 04-Oct-25 12:00 AM

सोहावल-अयोध्या, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। शनिवार को मुख्य राजस्व अधिकारी के अध्यक्षता में सोहावल तहसील में संपूर्ण समाधान का दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 135 शिकायती पत्र आए। मौके पर 05 का निस्तारण करवा दिया गया ।सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम कुंदुरखा खुर्द के मजरे ड्योढ़ी बाजार निवासी आशीष कौशल ने अपने ग्राम पंचायत कुंदुरखाखुर्द ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत किया। आशीष कौशल ने शिकायत पत्र में कहा कि ड्योढ़ी बाजार में लालचंद के घर से कलकत्ता रेडीमेड के घर तक नाली का निर्माण कार्य दिखाकर पैसा निकाला गया। लेकिन जमीन पर निर्माण नहीं कराया गया है। बाजार में रोड लाइट के लिए तीन योजनाओ से पैसा निकाला गया। फिर भी लाइट नहीं लगी है। ग्राम सभा में जिम यूथ क्लब चाइल्ड फ्रेंडली पार्क निर्माण के लिए रूपया निकाला गया।जिसके बाद भी कार्य नहीं हुआ। ड्योढ़ी बाजार में सीसीटीवी कैमरे के लिए दो बार पैसा निकाला गया। फिर भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए। ऐसे ग्राम सभा में कई कार्य है। जिसके लिए दो-दो बार पैसे निकाला गया। फिर भी कुन्दुरखा खुर्द में ग्राम सभा में कार्य नहीं हुआ। प्रकरण में सीआरओ ने एसडीएम सोहावल सविता देवी को टीम गठित कर जांच करने के लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अनुपम वर्मा, नायब तहसीलदार रेशू जैन, सीडीपीओ सोहावल डा0 अनीता सोनकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और तहसील कर्मी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment