(हजारीबाग)आईसेक्ट विश्वविद्यालय में स्वयंसेवकों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन
- 24-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
-सामुदायिक सेवाओं के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास, एनएसएस का मूल उद्देश्य : डॉ0 मुनीष गोविंद हजारीबाग 24 दिसंबर (आरएनएस)। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के एनएसएस इकाई की ओर से मंगलवार को अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 पीके नायक, कुलसचिव डॉ0 मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ0 एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ0 एमके मिश्रा, विधि विभाग डीन डॉ0 जयदीप सन्याल सहित अन्य के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दरअसल यह कार्यक्रम नए सत्र में इकाई में पंजीकृत हुए स्वयंसेवकों के लिए आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 मुनीष गोविंद ने विश्वविद्यालय में एनएसएस इकाई के सफलता पूर्वक कार्यान्वयन के लिए एनएसएस समन्वयिका सहित एनएसएस इकाई को बधाई दी। साथ ही उन्होंने एनएसएस के मूल उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित कर स्वयंसेवकों से मुखातिब होते हुए कहा कि एनएसएस की गतिविधियां छात्र-छात्राओं को सामाजिक और मानवीय कौशल विकसित करने में मददगार है। साथ ही कहा कि सामुदायिक सेवाओं के माध्यम से व्यक्तित्व विकास करना ही एनएसएस का मूल उद्देश्य है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 पीके नायक ने एनएसएस की महत्ता पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि एनएसएस का आदर्श वाक्य मैं नहीं बल्कि आप है, जो नि:स्वार्थ सेवा की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि एनएसएस की गतिविधियां छात्र-छात्राओं को जिम्मेदार, संवेदनशील और समर्पित नागरिक बनने में मदद करता है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता एनएसएस समन्वयिका डॉ0 रोजी कांत ने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही एनएसएस की गतिविधियां पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया। डीन एकेडमिक प्रो0 एमके मिश्रा व विधि विभाग डीन डॉ0 जयदीप सान्याल ने भी एनएसएस गतिविधियों को लेकर स्वयंसेवकों को जानकारी दी। सह प्राध्यापक आदित्य कुमार ने शगुफ्ता प्रवीण, तजमीन हुसैन, नेहा कुमारी, बीना कुमारी, रीना कुमारी, मो0 इरशाद अली, शिवम कुमार, राजन कुमार, सोनू कुमार वर्मा, मुकेश कुमार महतो, सन्नी दयाल, सुजीत कुमार, राहुल कुमार, प्रीतम कुमार, भास्कर कुमार, संगीता कुमारी सहित सभी स्वयंसेवकों को पीटी व कदमताल कराया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेरा फातिमा, तनिष्का कुमारी, सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, ऋतिक कुमार सहित अन्य स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...