(हजारीबाग)इनर व्हील क्लब हजारीबाग का 42 वां अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न, मीरा द्विवेदी बनीं नई अध्यक्ष
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का हुआ चुनाव, समाजसेवा को मिला नया संकल्पहजारीबाग 13 जुलाई (आरएनएस)। इनर व्हील क्लब हजारीबाग का 42वां अधिष्ठापन समारोह होटल ए.के. इंटरनेशनल में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें मीरा द्विवेदी को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। ममता कुमारी उपाध्यक्ष, भारती सहाय सचिव, रीता बग्गा कोषाध्यक्ष, प्रियंका भारती आईएसओ और ज्योति श्रीवास्तव को संपादक चुना गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रामगढ़ की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरमिष्टा दत्ता एवं पूर्व अध्यक्ष रीता लाल रहीं। उन्होंने नए पदाधिकारियों को कॉलर पहनाकर दायित्व ग्रहण कराया और महिलाओं के सशक्तिकरण में क्लब की भूमिका को सराहा। नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा द्विवेदी ने बताया कि इस सत्र में क्लब की प्राथमिकता सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन, नशा मुक्ति जागरूकता, महिला स्वास्थ्य, वृद्धाश्रम और अनाथालयों में सहयोग, दिव्यांग बच्चों की सहायता तथा स्वच्छ पेयजल सुविधा पर केंद्रित रहेगी। पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर सदस्य, दो पेड़Ó का संकल्प लिया गया है। समारोह का संचालन रीता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रामगढ़ और हजारीबाग से बड़ी संख्या में सदस्याएं उपस्थित रहीं। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Related Articles
Comments
- No Comments...