(हजारीबाग)उपायुक्त ने किया प्रेस क्लब हजारीबाग कार्यालय भवन जीर्णोद्वार का उद्घाटन
- 16-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-प्रेस क्लब का बेहतरीन प्रयास, हर संभव मिलेगा सहयोग : एसपी अरविंद कु0 सिंह-प्रेस क्लब की बदली तस्वीर में सभी साथियों का सामूहिक प्रयास: उमेश प्रतापहजारीबाग 16 जनवरी (आरएनएस)। हजारीबाग जिला उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा बतौर मुख्य अतिथि 16 जनवरी को झील रोड स्थित प्रेस क्लब हजारीबाग कार्यालय भवन जीर्णोद्वार का उद्घाटन फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। साथ में बतौर विशिष्ट अतिथि एसपी अरविंद कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में उपायुक्त ने कहा कि पत्रकार हित में प्रेस क्लब कार्यालय भवन जीर्णोद्धार सराहनीय पहल है। इस भवन का और बेहतर सदुपयोग करें। प्रेस क्लब कार्यालय भवन की चहारदीवारी भी शीघ्र होगी। व्यक्तिगत तौर पर भी हर वक्त प्रेस क्लब हजारीबाग के सहयोग की वह आकांक्षी हैं। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने भी प्रेस क्लब हजारीबाग की गतिविधियों को सराहा। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दूसरी बार उन्हें यहां आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि प्रेस संविधान का चौथा स्तंभ और समाज, राज्य व देश के निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका है। उन्होंने प्रेस क्लब हजारीबाग को हर संभव सहयोग की बात कही। सम्मानित अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन ने भी अपने आशीर्वचन में प्रेस क्लब हजारीबाग की भूमिका को सराहा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने भवन जीर्णोद्धार को सामूहिक प्रयास का सुखद फलाफल बताया। उन्होंने वर्ष 2006 से अब तक की प्रेस क्लब हजारीबाग कार्यालय भवन के संघर्ष, गतिविधियों और कामयाबी के बारे में सबके समक्ष साझा किया। सचिव मिथिलेश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब जिले के पत्रकारों के लिए बेहतर ठिकाना मिल गया। उन्होंने इसके लिए जिला उपायुक्त समेत प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों का आभार जताया। साथ ही पुलिस अधीक्षक से प्रेस क्लब भवन की सुरक्षा के लिए सहयोग करने की अपील की। अतिथियों ने कैंपस में पौधारोपण और भवन जीर्णोद्धार कार्यों का अवलोकन किया। वहीं अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष उमेश राणा व अभय सिंह और संयुक्त सचिव देवनारायण प्रसाद व नवीन कुमार सिन्हा के साथ अतिथियों को पुष्पगुच्छ, शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत और सम्मान किया। मंच संचालन कार्यकारिणी सदस्य मो0 शमीम अहमद और धन्यवाद ज्ञापन अमूल्य चंद्र पांडेय ने किया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सहदेव प्रसाद लोहानी, डॉ0 जफरुल्लाह सादिक, डॉ0 प्रसन्न मिश्र, प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ0 अमरनाथ पाठक, कार्यकारिणी सदस्य बबलू कुमार, निरंजन कुमार, प्रमोद खंडेलवाल, आमंत्रित सदस्य अजय निराला, मनोनीत सदस्य अनवर फिदवी, दीपक कुमार, शहर और सभी प्रखंडों के प्रेस क्लब के पदाधिकारी, सदस्य, विभिन्न सादिक संगठनों के गणमान्य लोग समेत प्रेस क्लब से जुड़े सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे। विशेष रूप से किए गए सम्मानित भवन जीर्णोद्धार का बेहतर कार्य करनेवाले संवेदक मुकेश कुमार को प्रेस क्लब की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर डीसी नैंसी सहाय ने सम्मानित किया। वहीं जनजागरण केंद्र के सचिव संजय कुमार सिंह और दैनिक हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ डॉ0 प्रसन्न मिश्र की ओर से भेंट किए गए प्रशस्ति पत्र और शॉल को प्रेस क्लब हजारीबाग के विकास और संगठन में समन्वय की भूमिका निभाने पर अध्यक्ष उमेश प्रताप को उपायुक्त और सचिव मिथिलेश मिश्र को पुलिस अधीक्षक ने भेंटकर सम्मानित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...