(हजारीबाग)ऑल इंडिया महिला सीनियर कराटे चैंपियनशिप के लिए हजारीबाग से टीम रवाना

  • 24-Dec-24 12:00 AM

हजारीबाग 24 दिसंबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला में सेशिनकाई कराटे संध द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सीनियर कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हजारीबाग के 12 कराटे कार उत्तर प्रदेश रवाना हो गई। प्रतियोगिता 27, 28 व 29 दिसंबर को होगी। इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से कुल तीन हजार प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। टीम मैनेजर सेसाई प्रतिमा कुमारी ब्लैक बेल्ट फस्र्ट डन हैं। टीम में रोशनी कुमारी, रितिका कुमारी, कुमारी हेमलता, शिवानी कुमारी, माही वर्मा, श्रेया भारद्वाज, सोनी कुमारी, मानसी, ज्योति दुबे तथा सोनी कुमारी शामिल हैं। हजारीबाग के तमाम खेल प्रेमियों ने इन सभी महिला कराटेकारो को शुभकामना दी एवं आशा व्यक्त किया है कि सभी लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हजारीबाग के साथ-साथ झारखंड का नाम रोशन करेंगी। टीम का नेतृत्व झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक सह प्रभारी शिहान उदय कुमार कर रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment