(हजारीबाग)जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग के द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
- 24-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
हजारीबाग 24 दिसंबर (आरएनएस)। जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग के द्वारा तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के एन.एस.एस. इकाई के कोऑर्डिनेटर डॉ0 रुबीना तिर्की, एन.सी.सी.के सूबेदार जगदीश सिंह, हवलदार सजीव कुमार, बी.एच.एम.चमन सिंह, जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक विनय कुमार, प्राचार्य शंभू कुमार तथा डॉ0 संजय कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ0 रुबीना तिर्की ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का होना बहुत जरूरी है। आज की युवा पीढ़ी को अपने जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद को समाहित करना बहुत जरूरी है। सूबेदार जगदीश सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए तथा अनुशासन में रहने की आवश्यकता होती है। मुझे उम्मीद है कि खेल को आज इस स्टेडियम से शुरुआत कर विश्व में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक विनय कुमार ने अपने संबोधन में सभी संकाय के विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि खेल एक ऐसी चीज है जो हमें परेशानियों और तनावों से मुक्त करता है। खेल एक जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। आप सभी विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में कही भी करियर बनाना चाहते है तो संस्थान आपको भरपूर सहयोग करेगी। प्राचार्य शंभू कुमार ने कहा कि हमारी संस्थान शुरू से ही पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोहा मनवाया है। मुझे लगता है कि खेल व्यक्ति के समग्र विकास के लिए आवश्यक है। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में गुली डंडा, लट्टू, पीटो ,फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, रस्सा कसी, मटका रेस, दौड़ बालक वर्ग, बालिका वर्ग 100 मीटर, 400 मीटर,1500 मीटर, रिले रेस, चेस,कैरम, बैडमिंटन, ऊंची कूद,चम्मच रेस, मेहदी, रंगोली, पेंटिंग, फोटो ग्राफी, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, लोक गीत, लोक नृत्य इत्यादि खेलो का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी प्रतियोगिताओं का नेतृत्व महाविद्यालय के शिक्षक तथा एन.एस.एस.इकाई के कॉर्डिनेटर उमेश ठाकुर ने किया। मंच संचालन दीपेंद्र कुमार ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण तथा एन.एस.एस.टिम का भरपूर सहयोग रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...