(हजारीबाग)ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुम्हारटोली विद्यालय के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन, 8 स्वर्ण समेत 26 पदक जीते

  • 15-Jul-25 12:00 AM

हजारीबाग 15 जुलाई (आरएनएस) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली के खिलाडिय़ों ने 12-13 जुलाई को राजगीर (बिहार) में आयोजित 36वीं क्षेत्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण, 9 रजत और 9 कांस्य पदक सहित कुल 26 पदक जीतकर विद्यालय और झारखंड प्रांत का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रांतों के 350 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।।स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों में आरती कुमारी, लगीमा भारद्वाज, ऋषिका कुमारी, पलक रानी, आयुष कुमार गुप्ता, अजय सोनी, तनिष्क कुमार और आर्यन कुमार यादव शामिल हैं। पदक विजेताओं का चयन अब धनबाद में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हो गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया और खेलों के साथ पढ़ाई के संतुलन पर बल दिया। इस अवसर पर कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment