(हजारीबाग)निर्मल महतो पार्क के संचालक मजदूरों का ईपीएफ जमा करें नहीं तो होगी पार्क में तालाबंदी : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस
- 24-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
हजारीबाग 24 दिसंबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के बैनर तले निर्मल महतो पार्क के कर्मियों ने हजारीबाग के उपायुक्त से मुलाकात की एवं ज्ञापन भी दिया। बता दें कि पिछले 40 माह से ईपीएफ का पैसा निर्मल महतो पार्क के संचालक के द्वारा नहीं जमा करने को लेकर विरोध जताया गया। साथ हीं 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो तालाबंदी करने की चेतावनी दी गई है। नगर निगम के द्वारा संचालित निर्मल महतो पार्क के कर्मियों ने जिला के उपायुक्त ,सदर एसडीओ तथा नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। बताया कि पार्क के संचालक के द्वारा पिछले 40 माह से ईपीएफ का पैसा वेतन से काटा जाता है। लेकिन उसके बावजूद ईपीएफ जमा नहीं किया जाता है। जिसकी शिकायत पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के बैनर तले नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में चार माह पूर्व एक बैठक आयोजित की गई थी, उसमें निर्मल महतो पार्क के संचालक के द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही ईपीएफ का पैसा जमा किया जाएगा। लेकिन उसके बावजूद आज 4 महीना से अधिक समय होने के बाद भी संचालक के द्वारा किसी भी तरह का ईपीएफ का पैसा नहीं जमा कराया गया। और तो और निर्मल महतो पार्क के कर्मी और नगर आयुक्त की बातों की भी अवहेलना की गई। इस बावत राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव धीरज सिंह ने एक लिखित पत्र भी उपायुक्त, एसडीओ और नगर निगम आयुक्त को भेजा है कि त्वरित इस मामले का समाधान किया जाय। इस अवसर पर इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला ने बताया कि ईपीएफ का पैसा काट कर और ईपीएफ जमा नहीं करना एक बहुत हीं गंभीर मामला है। हम लोगों ने पहल कर पूर्व में भी बहुत प्रयास किया था कि मजदूरों को उनका ईपीएफ का बकाया पैसा मिल जाय। लेकिन संचालक के द्वारा जानबूझकर बार-बार कर्मियों की अनदेखी की जा रही है।उनकी बातों को सुना नहीं जा रहा है। प्रदेश सचिव धीरज सिंह ने कहा है कि अब संचालक को बार-बार मौका देने की जरूरत नहीं है और हम लोग बहुत मजबूरी में कल से पार्क में अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने का काम करेंगे, जब तक कि इस पूरे मामले का निष्पादन नहीं होता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला महासचिव कजरू साहू, पार्क के कर्मी योगेश पांडेय, बद्रीनाथ, विजय रविदास ,राजीव नयन, प्रकाश ओझा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष कर्मी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...