(हजारीबाग)प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट आयोजित

  • 16-Dec-24 12:00 AM

हजारीबाग 16 दिसंबर (आरएनएस)। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन तृतीय समसत्र के विद्यार्थी आंचल सिंह और निशु कुमारी ने की। कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को रवींद्रनाथ टैगोर भवन में स्थित विभागीय प्रशाल में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य विनोबा भावे के चित्र पर पुष्प अर्पण तथा द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तृतीय समसत्र के विद्यार्थी मनीषा कुमारी और तृप्ति कुमारी स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आयोजन में तृतीय समसत्र के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने सभा कक्ष को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया तथा सभा कक्ष के बाहर अच्छे-अच्छे रंगोली बनाएं। लगभग तीन घंटे तक चले। इस अवसर पर विभागअध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने विश्वविद्यालय एवं विभाग के परंपराओं एवं परिपाटियों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि विद्यार्थी वर्ग में अपनी उपस्थिति को नियमित रखें। विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला, संगोष्ठी एवं व्याख्यान आदि कार्यक्रमों में बढ़-चर कर भाग ले। पठन-पाठन, पुस्तकालय, कला संस्कृति, खेलकूद आदि विषयों की भी जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने से वह सीधे विभाग के अध्यक्ष या शिक्षक से संपर्क करें। इस अवसर पर प्राध्यापक प्रो. बीपी सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अजय बहादुर सिंह एवं डॉक्टर मार्गरेत लकड़ा भी अपने विचार रखें। विभाग में फेलोशिप के अंतर्गत शोध कर रहे रवि कुमार विश्वकर्मा,धर्मेंद्र कुमार , महेंद्र कुमार और विकास कुमार यादव ने विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर तृतीय समसस्त्र के विद्यार्थियों के द्वारा प्रथम समसत्र के विद्यार्थियों के स्वागत में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य एवं कविता प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रथम समसत्र के रोहित कुमार एवं नैना कुमारी को श्री एवं सुश्री प्रेशर घोषित किया गया। इंडक्शन मीट में तृतीय समसत्र से अनन्या शर्मा, विधि कुमारी,हिना और सुहानी कुमारी और प्रथम समसत्र नैना कुमारी ,रोहित कुमार, श्रवण कुमार, प्रियंका कुमारी,पिंटू कुमार, सागुप्ता ने अपना विचार रखी। तृतीय समसत्र के विद्यार्थियों के द्वारा गेम का आयोजन किया गया और गेम में प्रथम स्थान नैना कुमारी और रोहित कुमार ने लाया, द्वितीय स्थान निखिल और सोनाली कुमारी ने लाई और तृतीय स्थान अनिल कुमार और प्राच्या कुमारी ने लाई। प्रथम समसत्र के सभी विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप कलम भेंट किया। वीरेंद्र ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment