(हजारीबाग)मांडू विधानसभा क्षेत्र के चुरचू प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न
- 20-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
-प्रखंड के बहेरा पंचायत के बूथ नंबर 33 में सर्वाधिक जबकि चरही बूथ नंबर 32 में पड़े कम वोटचरही (हजारीबाग) 20 नवंबर (आरएनएस)। मांडू विधानसभा क्षेत्र के चुरचू प्रखंड में विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। प्रखंड के कुल 54 मतदान केंद्रों में कुल 42762 वोटर, जिसमे पुरुष 21077 महिला 21680 हैं, इनमें से 14282 पुरुष और 15778 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 70.27 फीसदी वोट पड़े।चुरचू प्रखंड के बहेरा के बूथ नंबर 33 में सर्वाधिक 82.07 प्रतिशत वोट पड़े। जहां 569 वोटरों में 467 ने वोट डाला। सबसे कम वोट चरही के बूथ नंबर 32 में 43.07 प्रतिशत पड़ा। जिसमें 404 वोटरों में 174 ने वोट डाले।सुबह सात बजे से ही अधिकतर बूथों में लगी भीड़सुबह सात बजे से ही प्रखंड के अधिकतर मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। कतारों में महिलाओं की संख्या काफी रही। इस दौरान बुजुर्गों से लेकर कुछ नि:शक्तों तक ने अपने मत का प्रयोग किया। फस्र्ट टाइमर वोटरों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला। कुछ क्षेत्रों में मतदान चार बजे ही समाप्त हो गया था, जबकि अन्य सभी क्षेत्रों में मतदान का कार्य शाम पांच बजे तक जारी रहा। मतदान के दौरान कहीं से किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल, आजसू प्रत्याशी निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, जेएलकेएम प्रत्याशी बिहारी महतो, निर्दलीय उम्मीदवार आनंद सोरेन सहित अन्य प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...