(हजारीबाग)रहुरु की जनता की समस्याओं को देखने पहुंचे प्रदीप प्रसाद एवं समस्याओं के समाधान का दिया निर्देश
- 24-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
हजारीबाग 24 दिसंबर (आरएनएस)। हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने मंगलवार को हुरहुरु क्षेत्र का दौरा कर आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। स्थानीय निवासियों ने विधायक का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। जनता से संवाद के दौरान विधायक ने क्षेत्र में गली, नाली, जल निकासी, सड़क मरम्मत और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाय। कई समस्याओं का मौके पर हीं समाधान किया गया, जिससे क्षेत्रीय लोगों में राहत और विश्वास का माहौल बना। इसके अलावा, विधायक श्री प्रसाद ने विकास कार्यों पर चर्चा की ,अधिकारियों को गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान और क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...