(हजारीबाग)हजारीबाग में पासिंग आउट परेड में शामिल हुए मुख्यमंत्री,परेड का किया निरीक्षण
- 10-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ऊंचे पद के प्रति बढ़ रहा है राज्य के युवाओं का रुझान;मुख्यमंत्रीहजारीबाग 10 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हजारीबाग पहुंच झारखण्ड पुलिस अकादमी हजारीबाग में प्रशिक्षणरत सत्र -2022-23 बैच के प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों एवं जिला समादेष्टाओं (गृह रक्षा वाहिनी) का प्रशिक्षणोंपरान्त दीक्षान्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हजारीबाग में प्रशिक्षित हुए 39 डीएसपी और गृह रक्षा वाहिनी के 14 कमांडेंट के पासिंग आउट परेड में शामिल हुए और परेड का निरीक्षण किया। समारोह में 39 डीएसपी में 35 पुरुष एवं 04 महिला, जबकि 14 कमांडेंट में 12 पुरुष और 02 महिला प्रशिक्षु शामिल हुए।इसके अलावा सीएम ने हजारीबाग में शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने पुलिस अकादमी, हजारीबाग स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।मौके पर उन्होंने कहां की यह बहुत ही अच्छा अवसर हैं की आपको यह अवसर मिला और इस काबिल बने की जनता की सेवा समर्पित भाव के साथ कर सकें।आगे कहा की अब ऊंचे पदों के प्रति राज्य के युवाओं का रुझान बढ़ रहा है जो आने वाले समय में राज्य के लिए सार्थक सिद्ध होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...