(हथबंद) गौवंशों के सांथ क्रूरता करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

  • 13-Apr-25 07:25 AM

०-आरोपी को गौवंश को पैदल ले जाते हुए ग्राम मोहभट्टा हथबंद रोड में पकड़ा गया
०-आरोपी से २५ रास गौवंश बछड़ा किया गया बरामद
हथबंद, १३ अप्रैल (आरएनएस)। दिनांक १२.०४.२०२५ की रात्रि ०३:०० बजे लगभग ग्राम मोहभट्टा हथबंद रोड में गौवंश बछडों के झुंड को पैदल ले जाते हुए एक आरोपी गोविंद टंडन को पकड़ा गया* है। इस दौरान आरोपी के पास गौवंश ले जाने संबंधी किसी भी प्रकार से रसीद वगैरह नहीं था। कि आरोपी से कुल २५ बछड़ा बरामद किया गया है। प्रकरण में *आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर, उसके द्वारा उक्त गौवंशों के साथ क्रूरता करते पाए जाने पर प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना हथबंद में अपराध क्र. ६८/२०२५ धारा ४,६,१०,११ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम २००४ पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।* प्रकरण में आरोपी को दिनांक १२.०४.२०२५ को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है। प्रकरण विवेचना में है। आरोपी- गोविंद टंडन उम्र ३७ साल निवासी ग्राम करमनडीह थाना सिटी कोतवाली।

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment