(हमीरपुर)अपर पुलिस अधीक्षक ने चैपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक

  • 16-Oct-23 12:00 AM

कुरारा-हमीरपुर 16 अक्टूबर (आरएनएस)। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के पतारा गांव में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण एंटीरोमियो टीम व कुरारा पुलिस द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। मिशन शक्ति अभियान के क्रम में पतारा गांव में चैपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को आत्म रक्षा गुड टच व बैड टच तथा उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने डायल 112 के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए महिला हेल्प लाइन नंबर तथा विभिन्न हेल्प लाइन नंबर 112, 1090, 102, 108,,1098 आदि के बारे में अवगत कराया। थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जानकारी दी। सीओ प्रतिमा सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। तथा हेल्पलाइन नंबर व योजनाओं के पंपलेट वितरण किए गए। इस अवसर पर कुरारा एंटीरोमियो पुलिस मौजूद रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment