(हमीरपुर)उद्योग व व्यापार बंधुओं के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हमीरपुुर 30 अक्टूबर (आरएनएस )। व्यापार बंधुओं व उद्योग बन्धुओं के साथ जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णय के संबंध में की गई कार्यवाही की पुष्टि की गई। तदोपरांत उद्योग व व्यापार बंधुओं से उनकी समस्याओं के बारे में बैठक में चर्चा की गई। समस्याओं के नियमानुसार शीघ्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की पीएम रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले आवेदनों को किसी भी दशा में पेंडिंग ना रखा जाए। उनको नियमानुसार स्वीकृत कर समय से डिस्बर्स किया जाए। स्वरोजगार संबंधी विभिन्न योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने इसकी अलग से समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए। बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया सुमेरपुर में बैंक शाखा खोलने/एटीएम लगाए जाने तथा हाईवे पर खड़े होने वाले ट्रकों को पार्किंग एरिया में खड़ा कराए जाने तथा फैक्टरी एरिया की नालियों की समुचित साफ सफाई एवं एंटीलार्वा के छिड़काव की मांग पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं तथा निवेश व निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं। जनपद में अधिकाधिक निवेश आकर्षित करने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं। इससे जनपद में रोजगार तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि उद्यमियों की हर संभव मदद की जाए। व्यापार बंधुओ की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारी बंधुओं की समस्याओं को सुनकर उनके नियमानुसार निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बाजार में अन्ना जानवर के घूमने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि अन्ना घूमने वाले पशुओं को कैटल कैचर के माध्यम से पकड़कर उसे गौशाला में छोड़ जाए। कहीं पर भी बाजार में अन्ना पशु घूमते हुए नहीं पाए जाने चाहिए। यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत सुमित व्यास, जीएमडीआईसी रवि वर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर, अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, एलडीएम व बैंकर्स, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि व उद्योग बन्धु मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...