(हमीरपुर)एक सप्ताह पूर्व आग से झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत

  • 18-Oct-23 12:00 AM

सुमेरपुर-हमीरपुर 18 अक्टूबर (आरएनएस)। पति की गैर मौजूदगी में आग लगाकर बुरी तरह से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। चर्चा है कि उसने पारिवारिक विवाद के बाद आत्मघाती कदम उठाया था। लेकिन परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। सुमेरपुुर कस्बे के इमिलिया थोक निवासी राजबहादुर अनुरागी की पत्नी क्रांति 35 वर्ष ने एक सप्ताह पूर्व पारिवारिक विवाद के बाद पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास किया था। लेकिन परिजनों ने बचाकर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर दिल्ली में रह रहे पति को अवगत कराया था। दिल्ली से दूसरे दिन आए पति ने उसे सदर अस्पताल से कानपुर में भर्ती कराया था। हालत बिगडऩे पर उसे कानपुर से लखनऊ रेफर किया गया था। लखनऊ मेडिकल कांलेज में मंगलवार को देर शाम इसकी मौत हो गई। बुधवार को दोपहर बाद मृतका का शव कस्बे में लाया गया?। शव के घर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री तथा पति को रोता बिलखता छोड़ गई है। परिजन विवाद होने की बात पर चुप्पी साधे हुए हैं। आग लगने के बाद जेठ राम सजीवन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment