(हमीरपुर)एसपी ने परेड़/पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हमीरपुर 27 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा शुक्रवार की परेड व पुलिस लाइन हमीरपुर का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में परेड की सलामी लेकर परेड/ड्रिल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। यूपी-112 के पुलिस कर्मियों को घटनास्थल को सुरक्षित कर संकलन के संबंध में जानकारी दी गई। क्वार्टर गार्ड में सलामी लेकर शस्त्रागार एवं पुलिस स्टोर रूम को चेक किया गया। पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई को देखा गया तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन आदेश कक्ष में ओआर कर सम्बन्धित अभिलेखों का निरीक्षण तथा विभिन्न विभागीय प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक हमीरपुर अन्य संबंधित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...