(हमीरपुर)कमलेश द्विवेदी को ग्रापए ने दी श्रद्धांजलि
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सुमेरपुर-हमीरपुर 30 अक्टूबर (आरएनएस )। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक एसोसिएशन के मंडल उपाध्यक्ष मुनीर खान की अध्यक्षता में कस्बे के प्रकाश लांज में संपन्न हुई। बैठक में बुंदेलखंड के मशहूर पत्रकार कमलेश द्विवेदी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बुंदेलखंड के मशहूर पत्रकार कमलेश द्विवेदी का रविवार शाम इलाज के दौरान कानपुर में निधन हो गया था। सोमवार को हमीरपुर के यमुना तट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र दीपांकर द्विवेदी ने दी। इस दौरान जनपद के सभी पत्रकार, राजनेता, समाजसेवी, अधिवक्ता, शिक्षाविद सहित सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे। अपराह्न बाद ग्रापए ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोकसभा का आयोजन करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में मुनीर खान, जिला महासचिव नंदकिशोर यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष चक्रवर्ती, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव, ब्लाक अध्यक्ष रामलखन, हिमांशु गुप्ता, जितेंद्र पंडित, हरीशराज चक्रवर्ती, ज्ञानेंद्र अवस्थी, सुनील प्रजापति, प्रतिमा निगम आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...