(हमीरपुर)कलकापुरवा में लगा मेला

  • 30-Nov-23 12:00 AM

सुमेरपुुर-हमीरपुर 30 नवंबर (आरएनएस)। सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम कलकापुरवा में मैदाने बाबा स्थान में एक दिवसीय मेले का आयोजन संपन्न कराया गया। मेले में आसपास के गांव के सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया और मेले में संपन्न हुई दिवारी नृत्य का जमकर लुफ्त उठाया। कलकापुरवा निवासी भूतपूर्व सैनिक बदलू प्रसाद ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी गुरुवार को गांव के मैदाने बाबा स्थान में मेले का आयोजन कराया गया। मेले में मवईजार, कल्ला, धनपुरा, खड़ेहीजार, चंदौलीजार आदि गांव के सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया। मेले में दिवारी नृत्य का आयोजन कराया गया। जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। वहीं ग्रामीणों ने मेले से गृहस्थी के सामानों खरीद फरोख्त की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment