(हमीरपुर)गरीब विधवा की मदद से नाराज दबंगों ने पूर्व प्रधान के गुप्तांग में डंडा डाल किया लहुलुहान

  • 18-Oct-23 12:00 AM

- जमीनी विवाद में मदद करने से नाराज थे दबंगसुमेरपुर-हमीरपुर 18 अक्टूबर (आरएनएस)। गरीब विधवा की मदद करने से नाराज दबंगों ने गांव के पूर्व प्रधान को फाटक के अंदर बंद करके जमकर पीटा और गुप्तांग में डंडा डालकर लहुलुहान कर दिया। पूर्व प्रधान को गंभीर हालत में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया है। पूर्व प्रधान ने दो के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। मुंडेरा गांव निवासी विधवा रामप्यारी एवं जगभान उर्फ छोटलाला यादव के मध्य सड़क किनारे एक प्लांट को लेकर विवाद है। इस प्रकरण में गांव का पूर्व प्रधान गणेश शंकर विद्यार्थी विधवा की मदद कर रहा था। जिससे जगभान यादव पूर्व प्रधान से रंजिश मान बैठा। बुधवार को सुबह पूर्व प्रधान खेत जुतवाने के लिए ट्रैक्टर वाले के पास जा रहे थे। आरोप लगाया कि जगभान अपने भाई कल्लू यादव, सधुवा यादव के साथ मिलकर रास्ते से उसको घसीटकर फाटक के अंदर हाथ पैर बांध करके लाठियां से जमकर मारा पीटा और गुप्तांग में डंडा डालकर लहुलुहान कर दिया। इससे पूर्व प्रधान की हालत बिगड़ गई। घटना से पूर्व प्रधान ने डायल 112 का अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान को बंधक मुक्त कराकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पीडि़त ने तीनों भाइयों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्व प्रधान का पीएचसी में उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्यवाही की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment