(हमीरपुर)छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 शिक्षक राज्य स्तर हुए सम्मानित

  • 29-Oct-23 12:00 AM

हमीरपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023-24 में 5 या से अधिक चयन देने वाले विद्यालयों के शिक्षकों एवं जनपद नोडल को राजधानी लखनऊ में रानी लक्ष्मीबाई इण्टर कालेज में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के उप शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह द्वारा इन शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में जनपद नोडल अरुण भदौरिया, रामकृष्ण शुक्ला, मौदहा नोडल हरीमोहन गुप्ता एवं अरुण भदौरिया सअ., उ.प्रा.वि. टिकरौली, सुमेरपुर, सरीला से यूपीएस पुरौनी के गजराज सिंह, यूपीएस गहुली के भानूप्रताप, राठ से यूपीएस महारानी रानी लक्ष्मीबाई के नवीन बुधौलिया, सुमेरपुर से यूपीएस दरियापुर के अरविंद यादव और मौदहा से यूपीएस सिलौली के हरिशंकर हैं। जनपद नोडल अरुण भदौरिया ने बताया कि इन सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों से 5 से अधिक बच्चों का चयन हुआ था। जनपद के लिए 117 सीटें निर्धारित हैं। जिसमें 115 का चयन हुआ था। जिन विद्यालयों से 3 या 3 से अधिक चयन हुआ है। उनकी सूची भी राज्य स्तर पर प्रेषित की गई थी। उन सभी विद्यालयों के सहयोगी शिक्षकों के प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो गयें हैं। जिन्हें जनपद पर सम्मान समारोह आयोजित कर वितरित किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक कन्नौज के.के. ओझा ने राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई दी साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर, आलोक सिंह ने कहा कि जिन भी विद्यालयों से बच्चों का चयन हुआ था। उन विद्यालयों के सहयोगी शिक्षकों को शीघ्र ही जनपद पर सम्मानित किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment