(हमीरपुर)जन्मदिन पर रोपित किए पांच पौधे
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सुमेरपुर-हमीरपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। सुमेरपुर कस्बे की एक युवती ने अपने जन्मदिन पर कस्बे के गायत्री तपोभूमि में पांच वृक्ष रोपित करके उनके संरक्षण का संकल्प लिया है। सुमेरपुर कस्बे की युवती नंदिनी शिवहरे ने अपने 22वें जन्मदिन पर गायत्री तपोभूमि में तालाब मार्ग पर अशोक और सावनी के पांच वृक्ष रोपकर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण समिति के संरक्षक मुनीर खान, अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ग्रीनमैन, सचिव राजेश सहारा, राजेन्द्र निगम, संतोष चक्रवर्ती, प्रदीप शिवहरे, रवि शिवहरे, कैलाश माहेश्वरी, राखी शिवहरे, रमा ओमर, गीता शिवहरे, रघुराज सिंह, सिद्दीक मंसूरी, कार्तिक, पवन टेलर आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...