(हमीरपुर)ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा नाले में घुसा दो घायल
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सुमेरपुर-हमीरपुर 27 अक्टूबर (आरएनएस) सुमेरपुर कस्बे से सवारियां लेकर पचखुरा खुर्द जा रहे ई रिक्शा में ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे ई रिक्शा नाले में घुसकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुये हैं। सुमेरपुरु कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मुहाल निवासी पुष्पेंद्र कुमार अपने ई रिक्शा से सवारियां लेकर पचखुरा खुर्द जा रहा था। पचखुरा खुर्द के समीप ट्रक ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी और भाग निकला। इस घटना में ई रिक्शा चालक पुष्पेंद्र और संदीप घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरबी 112 की टीम ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर उपचार कराया। उपचार के बाद दोनों की हालत में सुधार होने के बाद घर भेज दिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...