(हमीरपुर)डेंगू की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग ने कुंडौरा में कराया छिड़काव लिए नमूने
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सुमेरपुर-हमीरपुर 27 अक्टूबर (आरएनएस)। कुंडौरा गांव में डेंगू के मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को मलेरिया विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर बीमार लोगों के नमूने लिए और साफ सफाई कराकर फागिंग कर डीटीएच का छिड़काव कराया गया। कुंडौरा गांव में गुरुवार को डेंगू से ग्रसित तीन मरीज राशि (13) वर्ष अजय कुमार (18) वर्ष सुमित (12) वर्ष पाए गए थे। शुक्रवार को मलेरिया अधिकारी आरके यादव टीम के साथ गांव पहुंचे और बुखार से ग्रसित दो दर्जन से ज्यादा लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। इसके अलावा डेंगू से ग्रसित मरीजों के घरों के आसपास डीटीएच का छिड़काव कर फागिंग कराई गई और साफ सफाई कर रुके हुए पानी को निकाला गया। इसके अलावा पौथिया में वैशाली (14) वर्ष खड़ेही जार में प्रेमनारायण (35) वर्ष विदोखार में प्रदीप कुमार (18) वर्ष पचखुरा खुर्द में निरंजना (22) वर्ष के डेंगू से ग्रसित होने पर टीम गांव पहुंची और मरीजों के घरों में एंटीलार्वा का परीक्षण करके डीटीएच का छिड़काव किया गया। इस मौके पर एएनएम पूनम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...