(हमीरपुर)तीन माह पूर्व बदले सचिवों के नहीं लिखे सूचना पट में नंबर
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-आए दिन फरियादी हो रहे हैं परेशानसुमेरपुर-हमीरपुर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। तीन माह पूर्व ब्लांक में कार्यरत रहे पंचायत सचिवों के तबादले के बाद नये सचिवों के गांव और मोबाइल नंबर सूचना पट पर दर्ज न होने से ग्रामीण प्रतिदिन परेशान होते हैं और सचिवों के न मिलने पर बैरंग लौट जाते हैं। सुमेरपुुर विकासखंड कार्यालय में तैनात सचिवों को तीन माह पूर्व बदला गया था। कई सचिव दूसरे ब्लांकों में चले गए थे और दूसरे ब्लांक के कुछ सचिव यहां आए थे। साथ ही यहां पर तैनात सचिवों की पंचायतों को भी बदला गया था। इतना सब करने के बाद भी ब्लांक कार्यालय के सूचना पट पर बदले गए सचिवों की पंचायतों के साथ मोबाइल नंबर नहीं अंकित किए गए हैं। जिससे ग्रामीणों को आये दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दूरदराज से आने वाले ग्रामीण सचिवों के न मिलने से निराश होकर लौट जाते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...