(हमीरपुर)तेज गर्जना से फुंका ब्रेकर मुख्यालय सहित कई फीडरो की आपूर्ति रही ठप

  • 30-Nov-23 12:00 AM

सुमेरपुर-हमीरपुर 30 नवंबर (आरएनएस)। बीती रात बारिश के साथ तेज गर्जना होने से 33 केवी लाइन में जगह-जगह फाल्ट आने से मुख्यालय, कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली 10 घंटे गुल रही। इस वजह से सुबह कई जगहों पर जलापूर्ति नहीं हो सकी। बीती रात 12 बजे मौसम के अचानक पलटी मारने के बाद शुरू हुई बारिश के मध्य तेज गर्जना के चलते 33 केवी लाइन में जगह-जगह फाल्ट आने से मुख्यालय, कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति 10 घंटे गुल रही। सुबह मरम्मत के बाद सभी फीडरो की आपूर्ति 10 बजे के बाद शुरू हो सकी। कस्बे के 132 केवी सब स्टेशन से हमीरपुर, सुमेरपुर, बिवांर, मौदहा, सिसोलर को आपूर्ति दी जाती है। रात में तेज गर्जना के चलते मुख्यालय को गई 33 केवी लाइन का ब्रेकर फुंक जाने से आपूर्ति ठप हो गई। इसी तरह सुमेरपुर, पौथिया, बिवांर, सिसोलर, मौदहा को 132 केवी से गई 33 केवी लाइन की जगह-जगह इंसुलेटर फुंक जाने तथा तार टूट जाने से आपूर्ति बाधित हो गई। सुबह सभी लाइनों के मरम्मत का कार्य कराकर 10 बजे के बाद आपूर्ति बहाल की गई। सुबह बिजली गुल रहने से कस्बा सहित कई जगहों पर जलापूर्ति न होने से लोग परेशान रहे। सुमेरपुर के एसडीओ एसपी मिश्रा ने बताया की मरम्मत के बाद सभी फीडरो की आपूर्ति नार्मल है। बारिश और आकाशीय गर्जना से आपूर्ति बाधित हुई थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment