(हमीरपुर)दलहनी तिलहनी फसलों के लिए मील का पत्थर साबित होगी बारिश
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
- गेहूं की बुवाई हुई प्रभावितसुमेरपुर-हमीरपुर 30 नवंबर (आरएनएस)। बीती रात क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से दलहनी एवं तिलहनी फसलों को जीवनदान मिल गया है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसानों का कहना है कि धुरिया की फसल के लिए यह बारिश मील का पत्थर साबित होगी। बीती रात मौसम ने अचानक पलटी मारी और रात 12 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ पूरे क्षेत्र में रिमझिम बरसात शुरू हो गई और तड़के 4 बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। इस बारिश का सबसे ज्यादा फायदा मटर, मसूर, चना, सरसों, अलसी, जौ आदि फसलों को होगा। विशेषकर उन जगहों के लिए बारिश बरदान की तरह है जिन जगहों पर सिंचाई के कुछ साधन नहीं है। किसानों ने कहा कि यह बारिश दलहनी एवं तिलहनी फसलों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। वहीं अचानक बारिश हो जाने से गेहूं की बुवाई का कार्य प्रभावित हो गया है। किसानों के अनुसार सरसों, अलसी, चना, मटर, मसूर की फसलों को बेहद कम पानी की जरूरत होती है। हल्की बरसात होने से फसलों की सेहत बदल गई है। धूप मिलते ही फसलों का रंग बदल गया है और यह लहलहा उठी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...