(हमीरपुर)नारी शक्ति दुनिया की सबसे बड़ी सकती है: आशारानी कबीर

  • 01-Nov-23 12:00 AM

कुरारा-हमीरपुर 1 नवंबर (आरएनएस)। दुर्गा वाहिनी स्थापना दिवस दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर बालिका विद्यालय कुरारा में मुख्यातिथि आशारानी कबीर चेयरमैन कुरारा ने दुर्गावाहनी महिलाओं, बालिकाओं को अपने अनमोल शब्दो मे बताया कि नारी शक्ति दुनिया की सबसे बड़ी सकती है और वीरांगना रानीलक्ष्मी बाई व वीरांगना झलकारीबाईं इसका आपके सामने उदाहरण है साथ ही कुरारा नगर में नारी शक्ति की रैली भी निकली। जिसमे महिलाओं और बालिकाओं ने बड़ चढकर हिस्सा लिया और शस्त्र का पूजन भी किया। इस मौके पर छात्र-छात्रायें, शिक्षक व अन्य लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment