(हमीरपुर)पति से विवाद के बाद विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
- 18-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
- मायके से आये परिजनों ने जमकर काटा हंगामासुुमेरपुर-हमीरपुर 18 अक्टूबर (आरएनएस)। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में एक विवाहिता ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। टेढ़ा का निवासी ट्रक चालक महेंद्र उर्फ बिंदा की पत्नी मनीषा 25 वर्ष ने गृहकलह के चलते घर के अंदर ही साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह 7 बजे पति ने पत्नी को फंदे से लटकता हुआ देखा। तब उसने परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हल्का इंचार्ज राकेश द्विवेदी ने बताया कि पति पत्नी में विवाद हुआ था। तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी। मृतका ने अपने पीछे डेढ़ साल व छह माह के दुधमुंहे बच्चे को रोता बिलखता छोड़ गई है। वहीं मृतका के मायके बरेठी बांदा से आये परिजनों ने घटना को लेकर जमकर हंगामा किया। जिस पर पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया और तहरीर मिलने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...