(हमीरपुर)पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम

  • 18-Oct-23 12:00 AM

सुमेरपुर-हमीरपुर 18 अक्टूबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर मंत्री ने अपने जन्मदिन पर एक साथ पांच फलदार पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया। पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वाधान में बुधवार को तपोभूमि के मुमुक्ष आश्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर मंत्री स्पर्श उर्फ मनु ने अपने जन्मदिन पर पांच फलदार वृक्ष रोपित किया। जिसमें तीन पौधे शरीफा, एक जामुन व एक नींबू का पौधा शामिल रहा। उन्होंने पौधरोपण कर इनके संरक्षण के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर समिति के संरक्षक मुनीर खान, अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ग्रीन मैन, राजेन्द्र निगम, कैलाश माहेश्वरी, उपाध्यक्ष डा. देवीदीन अविनाशी, सिद्दीक अहमद, सचिव राजेश सहारा, प्रीती, राखी शिवहरे, रज्जू गुप्ता, उमा गुप्ता, पवन ट्रेलर, सूरज, ओपी आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment