(हमीरपुर)पाइपलाइन लीकेज होने से गांव में गंदगी का अम्बार
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सुमेरपुर-हमीरपुर 30 अक्टूबर (आरएनएस )। ग्राम पंचायत सुरौली बुजुर्ग में पाइपलाइन लीकेज होने से गांव में गंदगी अम्बार लग रहा है साथ ही संक्रामक बीमारियां पैदा होने की आशंका है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। सुरौली बुजुर्ग निवासी छोटेलाल, धर्मेंद्र साहू, कल्लू, कृष्ण पाल सिंह आदि दर्जनों ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को शिकायत सौंपकर अवगत कराया है कि पेयजल टंकी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से आम रास्ते में जलभराव होने से बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं। साथ ही गंदा पानी एकत्र होने से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने बीडीओ से समस्या के समाधान की मांग की है ग्रामीणों का आरोप है कि वह जल निगम को कई बार समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन समाधान नहीं हुआ है।
Related Articles
Comments
- No Comments...