(हमीरपुर)प्रभारी मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय कुंडौरा का किया निरीक्षण
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
- पौथिया गौशाला, थाना सुमेरपुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर का भी मंत्री ने किया निरीक्षण- जिला कारागार के निर्माणाधीन 6 नग आवास का भी किया निरीक्षणहमीरपुर 30 अक्टूबर (आरएनएस )। आज राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश मनोहरलाल ने जनपद के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में आज मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय कुंडौरा का निरीक्षण किया । जहां उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों से कुछ सवाल किया। जिनके बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया। उन्होंने मिड डे मील का अवलोकन किया जो मीनू के अनुसार बना पाया गया। तदोपरांत मंत्री ने पौथिया स्थित गौशाला का निरीक्षण किया तथा उन्होंने अन्ना गौवंशों को माल्यार्पण कर उन्हें गुड़ आदि खिलाया। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों की चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से जांच कर उनका समुचित इलाज किया जाए। इस मौके पर उन्होंने गौशाला परिसर में ही स्थित भूसा ग्रह का अवलोकन किया। जहां 50 कुंतल से अधिक भूसा संग्रहित पाया गया। गौशाला में 210 गोवंश संरक्षित पाए गए। निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने थाना सुमेरपुर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्पडेस्क का भी निरीक्षण किया। एफआईआर रजिस्टर का अवलोकन किया तथा एफआईआर की स्थिति देखी। कंप्यूटर कक्ष एवं अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क में प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ताओं से फोन पर स्वयं बात कर फ़ीडबैक लिया। इस अवसर पर मंत्री ने ई-मालखाना का उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने वहां आए मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल की स्वास्थ सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि मरीजों को सभी प्रकार की दवाएं अस्पताल से ही दी जाए। बाहर की दवा ना लिखी जाएं। तत्पश्चात मंत्री ने जिला कारागार के निर्माणाधीन 6 नग आवास का मौके पर जाकर मुआयना किया तथा कार्य को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद, अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...