(हमीरपुर)महोबा की बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सुमेरपुर-हमीरपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। विद्युत पारेषण खंड के अधिशाषी अभियंता मुकेश त्यागी ने बताया कि 30 अक्तूबर को शाम 5 बजे से 7.30 बजे तक मेन बस जंफर टाइटनिंग व क्षतिग्रस्त जम्परों के बदलने का कार्य किये जाने से महोबा जनपद की आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि 132 केवी महोबा के उपकेंद्र में मेन बस जंफर टाइटनिंग व क्षतिग्रस्त जम्परों के बदलने का कार्य किया जाना है। इससे 33 केवी के सबस्टेशन पठा, कुलपहाड़, चरखारी, कबरई, अलीपुरा, अग्रवाल सोलर, एज्योर सोलर, डीआरडीओ, जिला अस्पताल, 10 एमवीए प्रथम व द्वितीय की आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...