(हमीरपुर)मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में उखाड़ फेंकी वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका

  • 14-Feb-25 12:00 AM

हमीरपुर 14 फरवरी (आरएनएस) । हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का कार्यालय का पोस्टर लगाने के लिए हमीरपुर में वर्ष 1996 में लगी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका को ही उखाड़ दिया। यहां पर कृषि विभाग के विक्रय केंद्र के बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया गया। मामले का पता चलते ही कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसका विरोध जताया।हमीरपुर मुख्यालय में बीडीओ कार्यालय में कामगार कल्याण बोर्ड का प्रदेश स्तरीय कार्यालय खोला जा रहा है। इस कार्यालय का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द ही करेंगे। बोर्ड कार्यालय को तैयार करने में जुटा है। ऐसे में डांगक्वाली चौक पर कृषि विक्रय केंद्र के बाहर लगे बोर्ड और शिलान्यास पट्टिका को कामगार कल्याण बोर्ड का पोस्टर लगाने के लिए उखाड़ कर पीपल के पेड़ के टियाले के पास फेंक दिया गया।बाद में कृषि विभाग ने जब विरोध जताया जो मौके पर पहुंचे बोर्ड के अधिकारियों ने पट्टिका को फिर लगाने की बात कही, लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों ने तर्क दिया है कि उनके कृषि विक्रय केंद्र पर पोस्टर लगाने और बोर्ड और पट्टिका हटाने से पहले विभाग को क्या नहीं पूछा गया। यहां पर वर्ष 1996 में पंचायत समिति हमीरपुर की ओर से बने भवन का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था। इस भवन में पंचायत समिति ने किराय पर दो दुकानें कृषि विभाग को दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment