(हमीरपुर)युवक की मौंत से परिजनो में शोक का माहौल

  • 26-Oct-23 12:00 AM

कुरारा-हमीरपुर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। कुरारा थाना क्षेत्र के मनकीकला गांव में बीती शाम देवी प्रतिमा विसर्जन को जाते समय डीजे के ऊपर बैठा युवक असंतुलित होकर नीचे सीसी रोड में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसको लेकर मूसानगर गए। वहां से घाटमपुर लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। वही पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुरारा क्षेत्र के मनकीकला गांव में बीती शाम पांच बजे गांव में स्थापित देवी प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए तथा डी जे की धुन पर नाच गाना करते हुए यमुना पुल की तरफ जा विसर्जन के लिए लेकर जा रहे थे। तभी पिकप गाड़ी में रखे डीजे के ऊपर गांव निवासी आकाश उर्फ दुग्गन उम्र 20 वर्ष पुत्र जसवंत निषाद बैठ गया। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग दस फिट ऊंचाई से नीचे सीसी रोड में सिर के बल गिर गया। जिससे उसके गंभीर चोट आ गई। मौके पर मौजूद लोग उसको लेकर मूसानगर अस्पताल गए। जहां से वह लोग घाटमपुर लेकर गए। वहां से देर रात कानपुर ले जाते समय रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। तथा रो-रोकर बुराहाल है। ग्राम प्रधान जयकरण ने बताया कि मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। तथा पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। तथा वह पढ़ाई कर रहा था। उसको रात में ही गांव ले कर आ गए थे। सुबह थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा शाम को गांव में ही गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment