(हमीरपुर)विद्या मंदिर हमीरपुर ने गायत्री विद्यामंदिर सुमेरपुर को हराकर जीता मैच

  • 26-Oct-23 12:00 AM

सुमेरपुर-हमीरपुर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गायत्री तपोभूमि प्रांगण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। मैच का शुभारंभ जिला व्यायाम शिक्षक जीतेंद्र सचान ने किया। पहला मैच रोटीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर व विद्यामंदिर इंटर कांलेज हमीरपुर के मध्य खेला गया। जिसमें विद्या मंदिर हमीरपुर की टीम विजेता रही। फाइनल मैच विद्यामंदिर इंटर कांलेज हमीरपुर व श्री गायत्री विद्यामंदिर इंटर कांलेज सुमेरपुर के मध्य खेला गया। फाइनल मैच विद्यामंदिर इंटर कांलेज की टीम ने जीतकर मंडलीय प्रतियोगिता के लिये जगह बना ली। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. अरुण कुमार मिश्रा, शेरबहादुर यादव, रामबहादुर सिंह, शिवदत्त पटेल, विवेक कुमार द्विवेदी, चंद्रपाल सिंह सहित अन्य शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment