(हमीरपुर)विशाल भंडारे के साथ इटरा का तीन दिवसीय मेला संपन्न

  • 30-Nov-23 12:00 AM

- साधु संतों के साथ हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसादभरुआ सुमेरपुर 30 नवंबर (आरएनएस)। गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ इटरा के बजरंगबली मंदिर के तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया। भंडारे में सर्वप्रथम साधु संतों व कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराकर संत परंपरा का निर्वहन करते हुए ससम्मान विदाई देकर विदा किया गया। इसके बाद आम जनमानस को बैठाकर प्रसाद ग्रहण कराया गया। इटरा के बजरंगबली मंदिर के तीन दिवसीय मेले का गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया। आश्रम के महंत स्वामी वेदानंद सरस्वती उर्फ बलराम बाबा ने मंदिर में भोग अर्पित करने के उपरांत साधु संतों व कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराकर संतो को संत परंपरा के तहत विदाई देकर विदा किया। इसके बाद आम जनमानस को बैठाकर प्रसाद ग्रहण कराया गया। शाम तक भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे को संपन्न कराने में कमलेश यादव, गुड्डू योगी, राजू गुप्ता, अतुल पंडित, आर्यन गुप्ता, सूर्यांश गुप्ता, भूरा गुप्ता, ब्रह्मदेव, शनि, दीपक पंडित आदि ने मौजूद रहकर सहयोग प्रदान किया। मंदिर के महंत स्वामी वेदानंद सरस्वती उर्फ बलराम बाबा ने सभी दानदाताओं, प्रशासन और भक्तों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बजरंगबली की कृपा से प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment