(हमीरपुर)वृद्ध को पीट किया लहुलुहान
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
हमीरपुर 1 नवंबर (आरएनएस)। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम किसवाही में एक युवक ने गाली गलौज कर वृद्ध को लाठियों से पीटकर लहुलुहान कर दिया। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। किसवाही गांव निवासी मैयादीन ने बताया कि वह सुबह अपने पशु बाड़े में काम करने गया था। वहां पर गांव निवासी शिवबरन पहले से मौजूद था। उसने अकारण गाली गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर उसने लाठियों से पीट कर ललुहान कर दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...