(हमीरपुर)सपाइयों ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का किया स्वागत

  • 29-Oct-23 12:00 AM

- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का किया आवाहनसुमेरपुर-हमीरपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने के बाद कस्बे में आए सपा नेता का रविवार को सपाइयों ने ढोल नगाड़े के साथ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सपा नेता ने कहा कि सभी 2024 की तैयारी में जुट जाएं। कस्बा निवासी सपा नेता नंदकिशोर शिवहरे एवं कुरारा निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवशरण सिंह यादव को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। लखनऊ से सुबह कस्बे में आए दोनों नेताओं का पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष इदरीश खान, सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव सोनिया सोनी, वसीम सिद्दीकी, सलीम खान, जगमोहन यादव, गोपाल बजाज, आलोक कबीर, सबीना खातून, शिवगोपाल यादव, रणविजय यादव, पप्पन सिंह, अली मोहम्मद, पंकज गुप्ता, ज्ञानी यादव, सोनू शिवहरे, चंद्रशेखर गुप्ता, नीरज शिवहरे, राजाबाबू प्रजापति, रामबाबू सोनी, मुकेश प्रजापति, रमेश शिवहरे, राजाराम अनुरागी आदि शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment