(हरदा)किसानों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
- 05-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरदा,05 अपै्रल (आरएनएस)। शनिवार को किसानों ने आक्रोश मोर्चा के बैनर तले कलेक्ट्रेट का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने एसडीएम कुमार शानू देवडिय़ा को कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। यह विरोध हंडिया थाना क्षेत्र में किसानों पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ किया गया।हंडिया थाने में 18 किसानों के नामजद और 40–50 अज्ञात किसानों के खिलाफ नेशनल हाईवे बाधित करने को लेकर 3 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी। किसान नेताओं का कहना है कि यह पूरी तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, जो केवल नहर से पानी की मांग को लेकर किया गया था।किसान नेता शिव कुमार पटेल ने बताया कि प्रदर्शन की शुरुआत 1 अप्रैल को एक ज्ञापन देने से हुई थी, जिसमें 24 घंटे के भीतर पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला था। लेकिन जब 2 अप्रैल तक पानी नहीं मिला, तो किसानों ने अबगांवकला में धरना शुरू कर दिया।3 अप्रैल को प्रदर्शन के दौरान एंबुलेंस और अन्य जरूरी वाहनों को पहले निकलने दिया गया। बाद में नहर विभाग ने किसानों की मांग मान ली, जिसके बाद किसान खेतों की ओर लौट गए। इसके बावजूद नेशनल हाईवे अधिकारियों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई।किसान आक्रोश मोर्चा की मांग है कि दर्ज मामलों को न्यायालय में तत्काल खारिज किया जाए। साथ ही, नहर और बिजली विभाग को किसानों को समय पर सुविधाएं देने के स्पष्ट निर्देश दिए जाएं। किसानों ने स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक दल या नेता के कहने पर नहीं, बल्कि केवल मूंग की फसल बचाने के लिए किया गया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...